
दिल की तड़प संगीत है ख़ुद ही,
तुम अब कोई साज़ न दो।
सिसक रहा हूँ आज अकेला,
तुम मुझ को आवाज़ न दो।
दिल की हर एक धड़कन,
मुझको सारी रात जगाती है।
तन्हा मैं जब भी होता हूँ,
तेरी याद सताती है।
धड़कन तो एक गीत है ख़ुद ही,
तुम अब कोई राग न दो।
सिसक रहा हूँ आज अकेला,
तुम मुझ को आवाज़ न दो।
जाने क्यों तनहाई में,
मैं नीर बहाने लगता हूँ।
दर्दे-जिगर जब बढ़ जाता है,
मैं मुस्काने लगता हूँ।
काट दिए हैं पंख समय ने,
अब इनको परवाज़ न दो।
सिसक रहा हूँ आज अकेला,
तुम मुझ को आवाज़ न दो।
2 टिप्पणियां:
काट दिए हैं पंख समय ने,
अब इनको परवाज़ न दो।
सिसक रहा हूँ आज अकेला,
तुम मुझ को आवाज़ न दो।
bahut khoob.sunder prastuti.
Anwaruji!bahut pasand aai aapki rachna-dhadkan to ek geet hai khud hi,tum ab koi raag na do!
mujhko is raat ki tanhai men aawaj na do-geet yaad aa gaya.vaise rainbow mail main kahi meri har baat ko aapne jagah diya shukriya!
एक टिप्पणी भेजें