शनिवार, 11 अप्रैल 2009

मकान की समस्या और गन्दा नाला


बहुत दिन से थे परेशान

ढूंढ रहे थे एक मकान

प्रोपर्टी डीलर ने किया एहसान

दिखाया एक मकान

मकान था बेहद आलीशान

यों लगा जैसे मिल गया समाधान

समस्या हो गयी आसान

पर तभी दिखा एक गड़बड़झाला

मकान से सट कर बह रहा था गन्दा नाला

नाला देख कर छोटा भाई बिदक गया

हमारा भी मन कुछ - कुछ हिचक गया

हमने आँखें मूँद कर अपने विचार्रों को कूटा

और तभी अन्दर से एक आईडिया फूटा

मैंने कहा अब ज़्यादा न सोचो भाईजान

मकान में घुस जाओ लेकर अपना सामान

कुछ समय बाद गहराएगा जल संकट

हल हो जाएगा अपना झंझट

नाला अपने आप ख़तम हो जाएगा

अरे! जब पीने को ही पानी न होगा

तो नाले में कौन बहाएगा



गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

मोहब्बत के ग़म




कभी थोड़े ज़्यादा कभी कम मिले हैं


हमें इस मोहब्बत में बस ग़म मिले हैं


इन्हें तुम उठा कर फ़लक़ पर सजा दो


मेरी आँख से जितने शबनम गिरे हैं


अपूर्ण.......
Related Posts with Thumbnails