
बहुत दिन से थे परेशान
ढूंढ रहे थे एक मकान
प्रोपर्टी डीलर ने किया एहसान
दिखाया एक मकान
मकान था बेहद आलीशान
यों लगा जैसे मिल गया समाधान
समस्या हो गयी आसान
पर तभी दिखा एक गड़बड़झाला
मकान से सट कर बह रहा था गन्दा नाला
नाला देख कर छोटा भाई बिदक गया
हमारा भी मन कुछ - कुछ हिचक गया
हमने आँखें मूँद कर अपने विचार्रों को कूटा
और तभी अन्दर से एक आईडिया फूटा
मैंने कहा अब ज़्यादा न सोचो भाईजान
मकान में घुस जाओ लेकर अपना सामान
कुछ समय बाद गहराएगा जल संकट
हल हो जाएगा अपना झंझट
नाला अपने आप ख़तम हो जाएगा
अरे! जब पीने को ही पानी न होगा
तो नाले में कौन बहाएगा
3 टिप्पणियां:
Very well said said .......
we must save each and every drop of water and if we keep on wasting it,soon the earth will be waterless.
WATER IS PRECIOUS. SAVE IT.
एक टिप्पणी भेजें