
बुधवार, 18 मार्च 2009
इश्क़ का तूफ़ान
लेबल:
इश्क़ का तूफ़ान

शोख़ चंचल ज़िन्दगी की हर निशानी ले गया,
कौन था वो जो मेरी सुबहें सुहानी ले गया।
उसके जाते ही मेरी बेनूर आँखें हो गईं ,
मेरी आंखों से छलकता पानी - पानी ले गया
ज़िन्दगी धुंधला गयी हर वर्क कोरा रह गया,
जीस्त के पन्नों पे लिखी हर कहानी ले गया।
इक मुसलसल शाम ही अब मेरे अफ़साने में है,
इश्क का तूफ़ान दरिया की रवानी ले गया।
अब कहीं अनवार तेरा कुछ पता मिलता नही,
हर गली रस्ते से कोई सब निशानी ले गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
हर शेर खूबसूरत है
मतला मक्ता जानदार
वीनस केसरी
DEAR BAHOOT KHOOB LIKHA AAPNE
एक टिप्पणी भेजें