मंगलवार, 21 अक्टूबर 2008
मेरे आंसू
लेबल:
तन्हाई की आदत
हमें तन्हाइयों की आदत है,
हमको महफिल में मत बुला लेना।
याद आ जाएं जब मेरे आंसू ,
देखो पल भर को मुस्कुरा देना।
हमको महफिल में मत बुला लेना।
याद आ जाएं जब मेरे आंसू ,
देखो पल भर को मुस्कुरा देना।
बुधवार, 8 अक्टूबर 2008
प्रतिक्रिया
लेबल:
मेरा ख्याल है...
राहुल भाई आप ही की तरह अन्य मित्र भी मेरे दर्द की वजह पूछते हैं , मुझे लगता है की जो लोग रिश्तों को बचाए रखने में सारी उम्र लगा देते हैं अक्सर उन्हें ऐसे ही ज़ख्मों से दो -चार होना पड़ता है हाँ ये और बात है के आसानी से ये ज़ख्म दुनिया के सामने अयाँ नही होते , कृष्ण बिहारी नूर साहब के शब्दों में:-
तमाम जिस्म ही घायल था घाव ऐसा था,
कोई न जान सका रखरखाव ऐसा था।
=अनवारुल हसन
तमाम जिस्म ही घायल था घाव ऐसा था,
कोई न जान सका रखरखाव ऐसा था।
=अनवारुल हसन
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2008
ज़ुल्म की शिद्द्त

बढ़ा दो ज़ुल्म की शिद्द्त बढ़ा दो,
बहुत दिन हो गए रोया नही हूँ।
सिरहाने मौत का तकिया लगा दो,
कई रातों से मैं सोया नही हूँ ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)