मंगलवार, 15 जुलाई 2008

ग़रीबी में ऐश


एक अमीर लड़की को स्कूल में ग़रीब परिवार पर निबंध लिखने को कहा गया

ESSAY : एक ग़रीब परिवार था, पिता ग़रीब, माँ ग़रीब, बच्चे ग़रीब। परिवार में 4 नौकर थे, वह भी ग़रीब। कार भी टूटी हुई SCORPIO थी। उनका ग़रीब ड्राईवर बच्चों को उसी टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था। बच्चों के पास पुराने मोबाइल थे। बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही होटल में खाते थे। घर में केवल 4 सेकंड हैण्ड एसी थे। सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था.!

2 टिप्‍पणियां:

सुनीता शानू ने कहा…

शुक्र है अनवर भाई उस लड़की ने गरीब शब्द का इस्तेमाल तो किया...
मेरे ब्लोग पर आने का बहुत-बहुत शुक्रिया...

Sunil Deepak ने कहा…

यह तो तारा रम पम फ़िल्म की कहानी लगती है!

Related Posts with Thumbnails