सोमवार, 5 नवंबर 2018

कभी ‘हिट पे हिट एफ़ एम इशटाइल’ प्रोग्राम के ज़रिए लम्बे समय तक डॉक्टर अन्नू भाई (यानी मैं) और बिल्लो चच्ची (अक़लमंद बूढ़ी औरत का किरदार) ने रेडियो जगत में धूम मचाई थी। वही बिल्लो चच्ची यानी जेटी यानी जया तिवारी से कल हुई एक सु:खद मुलाक़ात। ...उस समय हमेशा मुझसे लोग यही पूछते थे की आप के साथ रेडियो पर वो बूढ़ी औरत कौन है ! ... जया अब भी बिलकुल वैसी ही हैं और मैं भी आप के दिल का डॉक्टर अन्नू भाई पी पी एम एफ़ (प्राइमरी पास मिडिल फ़ेल) ...ये स्टैंडअप कॉमेडी शो था और जेटी से पहले बड़कऊ जी (पवन पाण्डेय-वरिष्ठ रंगकर्मी) हमारे साथ हुआ करते थे और लाइव प्रोग्राम में उन्होंने मेरा नाम अन्नू रख दिया था, वैसे अन्नू वास्तव में मेरे बड़े भाई का नाम है। ये भी बता दूँ कि प्रोग्राम में कल्लो और पारो नाम की दो नर्सों से भी मैं बात किया करता था जो वास्तविक रूप से कहीं नहीं थीं।

गुरुवार, 5 मार्च 2015

होली मुबारक !


बुधवार, 31 दिसंबर 2014

नववर्ष मंगलमय


मंगलवार, 19 अगस्त 2014

शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

नागार्जुन जी की कविता

कई दिनों तक चूल्हा रोया चक्की रही उदास।
कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उन के पास॥  
कई दिनों तक लगी भीत पर छिपकलियो की गश्त ।
कई दिनों तक चूहे की भी हालत रही शिकस्त॥
दाने आये घर के अन्दर कई दिनों के बाद।
धुआं उठा आंगन के ऊपर कई दिनों के बाद। 
चमक उठीं घर भर की आंखें कई दिनों के बाद।
कौए ने खुजलाई पाखें कई दिनों के बाद।


शनिवार, 31 दिसंबर 2011

नव वर्ष २०१२ मंगलमय

Related Posts with Thumbnails